21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलंद होते जा रहे हैं अपराधियों के हौसले, डेको के साइट इंचार्ज की गाड़ी पर बमों से हमला

बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह हायर्ड फेस में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट इंचार्ज जेपी सिंह की गाड़ी पर दो अपराधियों ने गुरुवार की शाम सात बजे दो बम फेंके.

बाघमारा : बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र के बेनीडीह हायर्ड फेस में काम कर रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के साइट इंचार्ज जेपी सिंह की गाड़ी पर दो अपराधियों ने गुरुवार की शाम सात बजे दो बम फेंके. घटना बेनीडीह साइडिंग के पास की है. संयोग से एक ही बम फटा. धमाके से क्षेत्र दहल उठा. हमले में श्री सिंह बाल-बाल बचे. घटना के बाद डेको आउटसोर्सिंग कंपनी में दहशत है. सूचना पाकर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की.

पुलिस ने मौके से एक जिंदा बम बरामद किया है. साइट इंचार्ज श्री सिंह ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी का काम कर स्कॉर्पियो (जेएच 10बीडी 6282) से ड्राइवर शमशेर खान के साथ बेनीडीह साइडिंग के खोखीबिघा रास्ते से हरिणा कॉलोनी आवास लौट रहे थे. तेलोटांड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास सुनसान स्थल पर पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने गाड़ी रोकने का प्रयास किया. स्थिति भांप उनके ड्राइवर ने गाड़ी को भगा दिया. यह देख अपराधियों ने गाड़ी पर दो बम फेंके. इसमें एक बम विस्फोट कर गया, जबकि दूसरा नीचे गिर गया.

खास बातें :-

  • बेनीडीह साइडिंग के पास शाम सात बजे की घटना

  • एक बम फटा, दूसरा जिंदा बरामद

  • हमले के बाद डेको आउटसोर्सिंग के कर्मियों में दहशत

गाड़ी लेकर सीधे पहुंचे थाना : बम फेंके जाने के बाद साइट इंचार्ज जेपी सिंह गाड़ी लेकर सीधे बाघमारा थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. जेपी सिंह ने घटना की लिखित सूचना बाघमारा पुलिस को दी है. याद रहे कि इससे पूर्व 25 अगस्त को अपराधियों ने डेको आउटसोर्सिंग के फेस में कंपनी की शॉवेल मशीन जला दी थी. अभी तक पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पायी है. इससे 10 दिन पूर्व भी उत्खनन फेस में बमबाजी की गयी थी.

पहले भी हो चुकी है घटना : ब्लॉक दो क्षेत्र में इससे पूर्व भी अधिकारियों पर हमले की घटना हो चुकी है. एबीओसीपी में कार्यरत तीन अधिकारियों पर 22 जुलाई 2018 को अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की थी. अधिकारियों भाग कर जान बचायी थी. पुलिस ने घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार किया था.

अपराधियों ने जान लेने के उद्देश्य से साइट इंचार्ज पर हमला किया. इस तरह घटना को अंजाम देकर अपराधी कंपनी का काम बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.

मधु सिंह, मैनेजर, डेको

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें