16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime News: गोविंदपुर के जंगलपुर में छपते थे अवैध लॉटरी टिकट, 5 गिरफ्तार

Crime News: अवैध लॉटरी टिकट छापकर धनबाद, मधुपुर, देवघर, बंगाल समेत विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जाता था. इस मामले में गिरफ्तार 5 लोग देवघर जिले के मधुपुर के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि ए फोर साइज के पेपर में छपा हुआ करीब 50 हजार लॉटरी टिकट बरामद किये गये हैं.

Crime News Dhanbad: धनबाद जिले की गोविंदपुर पुलिस ने जंगलपुर स्थित इजराइल अंसारी के मकान में गुरुवार को छापेमारी कर अवैध लॉटरी टिकट के छापाखाना का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने करीब पांच लाख के अवैध लॉटरी टिकट, 13 प्रिंटर मशीन, दो लैपटॉप, चार पेपर कटिंग मशीन, लॉटरी टिकट पंच करने वाले दो बड़े स्टेपलर, एक बाइक तथा पांच मोबाइल जब्त किया है.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में मो शाहिद, केशर अंसारी, मोहम्मद जानू पनाकोला, थाना मधुपुर, देवघर, शाहरुख खान सिलगड़िया, धमनी, बुढ़ई देवघर, मो अकबर अली खलासी मोहल्ला मधुपुर, देवघर, शामिल हैं. इस संबंध में गोविंदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया.

2-3 माह से चल रहा था टिकट छापने का कारोबार

डीएसपी शंकर कामती व गोविंदपुर इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जंगलपुर में पिछले दो-तीन माह से अवैध लॉटरी टिकट छापने का कारोबार चल रहा था.

Crime News Dhanbad Govindpur Jharkhand News
बोरियों में भरकर रखे गये लॉटरी के टिकट. फोटो : प्रभात खबर

Crime News Dhanbad: गिरफ्तार 5 लोग देवघर के रहने वाले

अवैध लॉटरी टिकट छापकर धनबाद, मधुपुर, देवघर, बंगाल समेत विभिन्न क्षेत्रों में खपाया जाता था. इस मामले में गिरफ्तार 5 लोग देवघर जिले के मधुपुर के रहने वाले हैं. डीएसपी ने बताया कि ए फोर साइज के पेपर में छपा हुआ करीब 50 हजार लॉटरी टिकट बरामद किये गये हैं. यानी कि पांच लाख टिकट जब्त किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर पुलिस ने एक टीम गठित कर इस मामले में छापेमारी की. छापेमारी टीम में गोविंदपुर थानेदार सह इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, एसआइ संगीता कुमारी रजवार, प्रकाश कुमार, गिरधारी कुमार साव, संतोष कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, निर्मल कांत आदि शामिल थे.

गोविंदपुर थाने में दर्ज किया गया केस

इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी रजवार के आवेदन पर गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 528/ 25, धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/61(2)/297(2)3(5) बीएनएस,7 लॉटरी (विनियमन) अधिनियम 1998 11 बिहार एंड बंगाल जुआ अधिनियम 1867 तथा 4/5 द बिहार बैन ऑन लॉटरी एक्ट 1993 के तहत मामला दर्ज किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गोविंदपुर पुलिस ने पहले भी कई अवैध लॉटरी विक्रेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पहली बार पूरे गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.

इसे भी पढ़ें

आशिकों की लड़ाई शांत कराने गये आइआरबी जवान का मर्डर, 2 आरोपी बिहार के वैशाली से गिरफ्तार

लुगुबुरु में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में बोले हेमंत सोरेन- मेरा सीएम होना कइयों को हजम नहीं हो रहा

Bokaro News: डीएवी सेक्टर चार की शगुन व आराध्या को मिला अंतरराष्ट्रीय कृष्ण कला गौरव सम्मान

Bokaro News: दामोदर नदी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ , लोगों लगायी आस्था की डुबकी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel