Dhanbad News : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के विद्यार्थियों ने दीपावली के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक और सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में बोर्ड सज्जा, रंगोली, क्ले मॉडलिंग तथा दीया स्टैंड सजावट का प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में रचनात्मकता, सौंदर्यबोध, टीम भावना और आत्मविश्वास को विकसित होती हैं. छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जो एक उपलब्धि है. समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

