Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पांडेय टोला निवासी नेहाल राय के पुत्र कपिल राय की प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के बाद शनिवार को भी दिन भर हंगामा होता रहा. हरिहरपुर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजन को सौंप दिया. परिजन, ग्रामीण, घटवार समाज के पदाधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व पंचायत प्रतिनिधि शव लेकर दोपहर एक बजे हरिहरपुर थाना पहुंच गये. शव थाना गेट पर रख कर लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे. लोगों ने सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी या गिरफ्तार आरोपी गंगा ठाकुर को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे. परिजन व ग्रामीणों ने छह घंटे थाना घेरे रखा. इस दौरान यहां का माहौल कई बार तनावपूर्ण हो गया. हालांकि पुलिस-प्रशासन ने संयम बरता. अंतत: पुलिस-प्रशासन ने परिजन व ग्रामीणों से वार्ता में 10 दिनों के अंदर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग मान गये. वार्ता में दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी नीलू टुडू, इंस्पेक्टर असीम कुमार टोप्नो, थानेदार राहुल झा शामिल थे. इधर, हिरासत में मुख्य अभियुक्त सेवानिवृत्त रेल कर्मी गंगा ठाकुर से पूछताछ चल रही है. गंगा ने घर में अपनी पत्नी व स्वयं उपस्थित रहने की बात स्वीकारी है. परिजन का आरोप : तीन माह पूर्व आरोपियों ने दी थी हत्या की धमकी रवि कुमार राय ने अपनी शिकायत में कहा है कि तीन माह पूर्व गंगा ठाकुर उर्फ छोटू ठाकुर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी व उसके परिवार के लोगों ने उसके भाई कपिल कुमार राय को जान से मारने की धमकी दी थी. इसकी शिकायत थाने में की गयी थी. गुरुवार की रात से कपिल लापता था, जिसकी लाश शुक्रवार को गंगा ठाकुर के घर से बरामद हुई. उसकी हत्या में गंगा ठाकुर, उसकी पत्नी अंजनी देवी, दामाद रेलकर्मी चुरामन ठाकुर, उसका पुत्र दीपक ठाकुर, भतीजा मुकेश ठाकुर, भोला ठाकुर व एक युवती शामिल हैं. आरोप है कि सबने मिल कर हत्या की और शव को बिचाली में छिपा दिया. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. रांची की फॉरेंसिक टीम ने उठाया सैंपल : रांची से आयी एफएसएल की टीम हरिहरपुर पांडेय टोला स्थित गंगा ठाकुर के घर पहुंची और हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियारों से फिंगर प्रिंट आदि का सैंपल उठाया. इस दौरान घर के अंदर किसी के आने-जाने पर पुलिस ने पाबंदी लगा दी थी. बताते चलें कि 32 वर्षीय कपिल कुमार राय की बेरहमी से हत्या कर दी गयी थी. हत्या का आरोप प्रेमिका के नाना समेत कई लोगों पर लगा है. खबर फैलते ही परिजन व ग्रामीण आरोपी के घर के बाहर जुट गये और जमकर हंगामा करने लगे. इस दौरान आरोपी की बाइक को आग के हवाले कर दिया. पुलिस को हालात काबू में करने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. पढ़ें पेज भी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

