Dhanbad News : लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा चालीस धौड़ा में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में मृत संगीता देवी के परिजनों एवं ग्रामीणों ने रविवार को लोयाबाद थाने के समीप शव लाकर हंगामा किया. परिजन शव को पोस्टमार्टम करा कर सीधा लोयाबाद थाने के समक्ष ले आये. उनलोगों की मुआवजे की मांग थी और उनमें से कुछ लोगों का कहना था कि पुलिस ने घटना में जब्त हाइवा को छोड़ दिया है. लोगों को हंगामा करते देख लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद एवं स्थानीय नेता राम-रहीम ने लोगों को समझाया कि हाइवा थाने में ही जब्त है, उसे छोड़ा नहीं गया है, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. राम-रहीम द्वारा परिजनों को आर्थिक सहयोग भी किया गया. बताया जाता है कि शनिवार की शाम एकड़ा चालीस धौड़ा के समीप एक हाइवा और टेंपो के बीच टक्कर हो गयी थी, जिसमें टेंपो में सवार ईस्ट बसेरिया की एक महिला संगीता देवी की मौत हो गई थी. उसके पति द्वारिका बाउरी और 15 वर्षीया बेटी मानवी कुमारी गंभीर रूप घायल हो गये थे. पुलिस ने दोनों गाडियों को जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

