Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया की एएमपी कोलियरी में कार्यरत सेलपिकर ठेका मजदूरों ने शनिवार को सालाना बोनस, पेंशन संशोधन तथा आवास, शिक्षा, बीमा जैसी मूलभूत सुविधाओं को लागू करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को जाम कर दिया. नेतृत्व क्षेत्रीय सचिव संतोष गोराईं कर रहे थे. इसमें विधायक शत्रुघ्न महतो के हस्तक्षेप पर छह घंटे बाद बीसीसीएल प्रबंधन और मजदूर प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में सालाना 8.33% बोनस का भुगतान करने और एक माह के भीतर संशोधित पेंशन राशि जमा कर स्टेटमेंट उपलब्ध कराने पर सहमति बनी. साथ ही मजदूरों की पिकिंग भुगतान व्यवस्था और सभी स्रोतों से कोयला डिस्पैच भुगतान नियमानुसार सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में महाप्रबंधक पीयूष किशोर, क्षेत्रीय प्रबंधक (प्रशासन) हेमंत कुमार हेना, यूनियन से संतोष गोराईं, नर्मदेश्वर पांडेय, अरुण रवानी, राजीव वीसीयार, मुबारक अंसारी, दीपक गोराई, रविंद्र राय, संतोष रवानी, अनिल कुमार, धनंजय कुमार, शंकर पांडे, गिरिजा शंकर सिन्हा, नेपाल दास, राजन शर्मा, हातिम अंसारी, अर्जुन कुम्हार, बबलू कुम्हार, विवेक कुमार महतो, बंशी महतो, जगदीश गोप और नारायण महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

