Dhanbad News : सिक्स लेन पर असुरक्षित व अव्यवस्थित रूप से खड़ा वाहन एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा का कारण बना. ताजा घटना गुरुवार की रात करीब दो बजे के बाद घटी. बताया जाता है कि सिक्सलेन के दिल्ली लेन पर एनएल 01 के – 7637 नंबर का ट्रेलर खराब अवस्था पर दलूडीह ओवरब्रिज पर खड़ा था. इसके चालक शिवा कुमार (22) पिता सुग्रीव, जो उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर जिला के अहरडीह, बेवाना के निवासी हैं, खराब पड़े ट्रेलर के इंजन के नीचे घुसकर मरम्मत कर रहा था. उसी दौरान तोपचांची की ओर से आ रहे कंटेनर संख्या यूपी 25 इ टी- 1512 ने अनियंत्रित होकर ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. धक्का इतना जोरदार था कि ट्रेलर कई फीट आगे तक सरक गया, जिससे मरम्मत में लगा शिवा अपने ही वाहन के चक्के के नीचे दब कर मर गया. इधर कंटेनर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना के बाद राजगंज पुलिस ने पहुंचकर कंटेनर चालक को वाहन से निकालकर हिरासत में ले लिया. वहीं अन्य चालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

