धनबाद.
उपायुक्त आदित्य रंजन ने शनिवार को जिले की विभिन्न सीवरेज परियोजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने पांडरकनाली, रामपुर, परसबनिया, पेटिया में चल रही सीवरेज परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर इसे ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी व अंचल अधिकारी बलियापुर को परियोजना में आने वाली समस्याओं का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करते हुए समय पर काम पूरा करने पर जोर दिया है. बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.बकायेदार राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो वारंट जारी कर वसूलें
उपायुक्त आदित्य रंजन ने नीलाम पत्र वाद की समीक्षा की. उन्होंने जून माह में बकायेदारों के एकाउंट का मिलान पूरा करने का निर्देश सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को दिया. वहीं बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उन्हें पत्र लिखकर राशि का भुगतान करने के लिए निर्देशित करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि इसके बाद भी बकायेदार राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध वारंट जारी कर वसूली की कार्रवाई करें. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, एनडीसी दीपक कुमार दुबे, एलडीएम अमित कुमार, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है