धनबाद.
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति एवं बंगाली वेलफेयर सोसाइटी का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक अरूप चटर्जी चटर्जी के नेतृत्व में धनबाद उपायुक्त से मिला. उपायुक्त को बांग्ला भाषा की पढ़ाई में आ रही समस्या को लेकर अवगत कराया गया. इस पर उपायुक्त ने सुधार करने की आश्वासन दिया. पूर्व विधायक अरुप चटर्जी ने बताया कि राज्य के प्राथमिक व प्राथमिक कक्षा वाले विद्यालय में सर्वेक्षण कराया गया है. इसमें क्षेत्रीय व जनजाति भाषा का प्रयोग करने वाले विद्यालयों की संख्या उपलब्ध कराने के लिए निर्देश प्राप्त है. साथ ही क्षेत्रीय भाषा के शिक्षक की संख्या भी निर्धारित करनी है. क्षेत्रीय भाषा बांग्ला के अनुशंसित शिक्षक-शिक्षिकाओं में संख्या निर्धारण में काफी गड़बड़ी की गयी है. धनबाद जिला में लगभग 500 से अधिक विद्यालयों ने सर्वे रिपोर्ट में जानकारी दी है कि उनके यहां जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा बोली जाती है. इसमें अधिकतर स्कूल वैसे इलाकों में हैं, जहां बांग्ला भाषा बोली जाती है, लेकिन सर्वेक्षण रिपोर्ट में दूसरी भाषाओं को जिक्र किया गया है. मौके पर जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जिला सचिव राणा चट्टराज, कल्याण भट्टाचार्य, बादल सरकार, सुशोभन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.यह भी पढ़ें
शिक्षक के सहयोग से तैयार होगा लर्निंग मेटेरियल
धनबाद.
जिले में संचालित हो रहे विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाये. इसके लिए समग्र शिक्षा विभाग की ओर से चार दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला होगी. 18 से 21 जून तक कार्यशाला प्लस टू जिला स्कूल में होगी. इसमें 100 शिक्षक शामिल होंगे. ये शिक्षक लर्निंग मेटेरियल तैयार करेंगे.यह भी पढ़ें
डॉ निलेश कुमार सिंह बने आरएसपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य
धनबाद.
आरएसपी कॉलेज झरिया के प्रोफेसर इन चार्ज डॉ निलेश कुमार सिंह को कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है. इस संबंध में बीबीएमकेयू प्रशासन द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें कि डॉ निलेश कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ जेएन सिंह के सेवानिवृत होने के बाद से कॉलेज के प्रोफेसर इन चार्ज थे. उनके पास कई प्रशासनिक अधिकार नहीं थे. अब प्रभारी प्राचार्य बनने के बाद उनके पास प्राचार्य के सभी अधिकार होंगे. इससे कॉलेज का काम आसानी से संपादित हो पायेगा.पानी, बिजली संकट के खिलाफ भाजयुमो ने सीएम का पुतला फूंकाफोटो : प्रतीकधनबाद. पूरे राज्य में बिजली ,पानी की विकट समस्या के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश की ओर शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा युवा मोर्चा धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष अमलेश सिंह ने किया. युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा : झारखंड की वर्तमान महागठबंधन की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. इतनी भीषण गर्मी में धनबाद सहित पूरे झारखंड के आम लोग बिजली व पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं. पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून, महामंत्री नितिन भट्ट, रवि सिन्हा , मुकेश पांडेय, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, पंकज सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री तमाल राय, अभिषेक सिंह, रवि मिश्रा सहित कई नेता मौजूद थे.-डीसी से मिला जिला 20 सूत्री समिति का प्रतिनिधिमंडलफोटो -वरीय संवाददाता, धनबाद. धनबाद जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा से समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला में व्याप्त पानी-बिजली सहित लोगों की ज्वलंत समस्याओं के अविलंब निदान के लिए उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा. वार्ता के दौरान श्री सिंह ने धनबाद जिला में बिजली की व्यवस्था को लचर लचर बताते हुए उसमें अविलंब सुधार की जरूरत बतायी. विशेषकर झरिया में व्याप्त जलसंकट का मामला भी उपायुक्त के समक्ष रखा. साथ ही जिला में कृषि पाठशाला के लिए फंड होने के बावजूद एक भी कृषि पाठशाला नहीं खुलने का भी मामला उठाया. सभी प्रखंडों में 20 सूत्री की मासिक बैठक कराने की मांग की. उपायुक्त ने झरिया में पानी की व्यवस्था अविलंब कराने तथा बिजली की व्यवस्था में जल्द बेहतरी का आश्वासन दिया. सभी प्रखंडों में 20 सूत्री की मासिक बैठक को ले सभी बीडीओ को निर्देश देने का आश्वासन दिया है. मौके पर मदन महतो, शमशेर आलम, राजू प्रमाणिक, पप्पू कुमार तिवारी व डीएन यादव आदि उपस्थित थे.जिले के 164 विद्यालयों में कम हुआ नामांकन, होगी समीक्षाधनबाद. जिले के 164 विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सत्र 2022-23 में नामांकन लेने वाले बच्चों की संख्या में गिरावट आयी है. जिले के 164 विद्यालयों में यह गिरावट 50 या इससे अधिक है. इस मामले को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने गंभीरता से लिया. इसका खुलासा यू डायस के आंकड़ों के विश्लेषण से हुआ है.प्रभारी सचिव उमा शंकर सिंह ने पत्र जारी करते हुए कहा कि विद्यालयों में नामांकन में अधिक की गिरावट चिंताजनक है. उन्होंने निर्देश दिया है कि जहां नामांकन में 50 से अधिक की गिरावट है, उन विद्यालयों में नामांकन में गिरावट की समीक्षा की जाये. इसके लिए डीइओ, डीएसइ, बीइइओ, बीपीएम, बीपीओ को विद्यालय में भेजते हुए नामांकन में गिरावट का स्पष्ट कारण सहित विद्यालयवार विस्तृत व समेकित प्रतिवेदन राज्य कार्यालय में 18 जून तक उपलब्ध करायें. किन्हीं कारणों से आंकड़ा संकलन त्रुटिपूर्ण या अपूर्ण है, तो वैसे विद्यालयों को चिह्नित कर उन विद्यालयों का कक्षावार वास्तविक नामांकन 18 जून तक राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये, ताकि यदि आवश्यक हो तो भारत सरकार को विद्यालय स्तर से आंकड़ों में सुधार के लिए अनुरोध किया जा सके. छूटे हुए बच्चों का आंकड़ा यू डायस में अंकित करने के लिए एक्सल में तैयार रखा जाये.
नृृत्यशाला में दी गयी ताल व मात्रा की जानकारीतसवीर मेल परधनबाद. मानस मंदिर में शनिवार को स्वधा आर्ट एकेडमी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय शास्त्रीय नृत्यशाला का उद्घाटन हुआ. नटराज की मूर्ति के आगे दीप प्रज्वलन के बाद भूमि प्रणाम के साथ नृत्यांगनाएं कथक के ताल, मात्रा सीखीं. दूरदर्शन कलाकार सह राष्ट्रीय नृत्य भूषण पुरस्कार विजेता, वैशाली राठौर शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण दे रहीं हैं. भारतीय शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में इनकी विशेष पहचान हैं. नृत्यशाला में नन्हीं बच्चियां, युवतियां उत्साह से भाग ले रहीं हैं. इसमें प्रतिभागियों को शास्त्रीय नृत्य का व्यापक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अन्य शास्त्रीय नृत्य शैलियों की विशेषताओं से भी अवगत कराया जायेगा. नृत्य की जीवंत दुनिया में जाने के अलावा, प्रतिभागियों को भारतीय कला और संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा. कार्यशाला में नृत्य शैलियों के महत्व और उनके सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा. मौके पर राहुल कुमार, शिवांसी व गणमान्य लोग उपस्थित थे.कोयला नगर में बीएमएस का सम्मेलन 14 कोधनबाद. भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) की बैठक शनिवार को धनबाद जिला कार्यालय विश्वकर्मा भवन पुलिस लाइन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलदेव महतो ने की. इसमें मुख्य रूप से आगामी 14 जून को धनबाद जिला भारतीय मजदूर संघ का एक दिवसीय सम्मेलन जुबली हॉल कोयला नगर में होना तय हुआ. पूरे जिले में बैनर पोस्टर व मजदूरों के बीच जाकर छोटी-छोटी बैठक कर जानकारी देने का निर्णय हुआ. उक्त कार्यक्रम में पूरे जिले में कार्यरत 16 यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित होंगे. जिले की नयी कमेटी का गठन भी उसी दिन प्रदेश नेता के उपस्थिति में होगा. बैठक का संचालन जिला सचिव धर्मजीत चौधरी ने किया. मौके पर प्रभात रंजन, ओमकार सिंह, पप्पू विश्वकर्मा, मनोज साहू, पुष्पा देवी, नवनीत सिंह, रमेश चौबे, सुनील उरांव, सुशील सिंह, पिंकू कुमार साव, महंगी साव, जयदेव महतो, दयानंद पासवान व उमेश मिश्रा आदि उपस्थित थे.
-मायुमं गोविंदपुर शाखा का रक्तदान शिविरफोटोगोविंदपुर. मारवाड़ी युवा मंच गोविंदपुर शाखा व उन्नति शाखा गोविंदपुर में शनिवार को एशियन जालान हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाया. मौके पर 25 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया. इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने युवा वर्ग को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान कर हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को साल में दो बार रक्तदान करना चाहिए. शाखा अध्यक्ष विवेक लोधा ने सभी का स्वागत किया और रक्तदाताओं का आभार जताया. मौके पर सचिव शैलेश बंसल, कोषाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, उन्नति शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल , सचिव पायल मित्तल, स्नेहा अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक कुणाल केजरीवाल, पूजा तायल, प्रीति बंसल , ख़ुशबू अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, राजीव मित्तल, सीए प्रतीक अग्रवाल, राघव सरिया, राहुल सरिया, आशीष मित्तल, मोनू जैन आदि मौजूद मोजूद थे.पीड़िताओं से मिलने आश्रय गृह पहुंचे न्यायाधीशधनबाद. दुष्कर्म पीड़िताओं से मिलने लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम की टीम के साथ न्यायाधीश आश्रय गृह पहुंचे. सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित होप हाउस में रह रहीं 18 पीड़ित बच्चियों से न्यायाधीश राकेश रोशन ने बात की. उनकी समस्याओं को सुना. उन्हें मिलने वाली तमाम सरकारी सुविधाओं की जानकारी ली. सीडीपीओ साधना कुमारी को तत्काल होप हाउस में चिकित्सक की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. वहीं होप हाउस में रह रही चार वर्षीय बच्ची, जिसे खंभे में बांधकर गर्म रड से दाग दिया गया था. इस संबंध में अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने की बात सुनकर न्यायाधीश ने एसएसपी धनबाद से बात की और प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. न्यायाधीश ने होप हाउस की अधीक्षक पूजा सिंह को निर्देश दिया कि बच्चों का समुचित देखभाल और उन्हें मिलने वाले सारी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायें. इसमें किसी भी तरह की परेशानी होने पर अविलंब डालसा को सूचित करें. न्यायधीश ने होप हाउस की व्यवस्थाओं की सराहना की. इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट सहायक कांउसिल नीरज गोयल, शैलेन्द्र झा, डालसा सहायक अरुण कुमार, पीएलवी अजीत दास समेत उपस्थित थे.-वाहन की चपेट में आने से गोड्डा का युवक घायलगंभीर स्थिति में एसएनएमएमसीएच में कराया गया भर्तीवरीय संवाददाता, धनबाद. धनबाद-साहिबगंज मुख्य मार्ग के पाथुरिया मोड़ के समीप शनिवार की सुबह सड़क हादसे में गोड्डा निवासी आफताब अंसारी (39) गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना में आफताब के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गये हैं. पुलिस की मदद से उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे आफताब निजी काम से जा रहा था. इसी दौरान वह एक वाहन की चपेट में आ गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में युवक बेहोशी के हालात में है. उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गयी.
गुरु हर गोविंद साहेब प्रकाश पर्व की हो रही तैयारीधनबाद. सिखों के छठे गुरु हर गोविंद साहेब के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुसिंहसभा गुरुद्वारा जोड़ाफाटक में कमेटी की ओर से तैयारी की जा रही है. कमेटी की ओर से 22 व 23 जून को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. 22 जून की संध्या सबद कीर्तन होगा. 23 जून की सुबह दीवान सजेगा. गुरुवाणी के पाठ के बाद हर गोविंद साहेब जी की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा. कार्यक्रम के लिए रागी जत्था जसकरण सिंह पटियाला व धर्म प्रचारक ज्ञानी हरजीत सिंह सहानाबाद से आ रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर कमेटी के अध्यक्ष रवींद्र सिंह राजपाल, सचिव हरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह, हरभजन सिंह, गुरदीप सिंह, सतपाल सिंह आदि सक्रियता से लगे हैं.हुनर की खोज के दूसरे दिन कलाकारों को किया गया सम्मानिततसवीर प्रतीक कीधनबाद. कोयला नगर सामुदायिक भवन में मातृ संघ जनकल्याण सेवा आश्रम की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय द्विभाषीय नृत्य और संगीत महोत्सव हुनर की खोज के दूसरे दिन 70 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. दुर्गापुर से आये गुरु सोमनाथ पांडा के नेतृत्व में ओड़िशी नृत्य के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दिव्यांग अनिकेत चौहान ने अपनी मधुर आवाज से सबको मोहित कर दिया. बीसीसीएल के वित्त निदेशक रंजन सहाय, बीसीसीएल सीएमएस पूनम दूबे व कंपनी सेक्रेट्रीएट पारुई के साथ अन्य बीसीसीएल अधिकारियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मंच का संचालन सुपर्णा बनर्जी, अंकिता व संपा पटनायक ने किया. आयोजन समिति में सुप्रिय मजूमदार, स्वामी अच्युतानंद, गौतम आचार्य, मृत्युंजय ओझा, वंदना घोषाल, अनूप दत्त, आरती रानी मंडल, संचिता बक्शी, रीना मंडल, अभिषेक आचार्य, विजय सेन, गौरव, करुणामय मुखर्जी आदि शामिल हैं.-सदर अस्पताल परिसर की डायलिसिस यूनिट में लगेंगी दो अतिरिक्त मशीनवरीय संवाददाता, धनबादसदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस यूनिट में दो अतिरिक्त मशीनें लगायी जायेंगी. सदर अस्पताल परिसर में डायलिसिस केंद्र का संचालन करने वाली एजेंसी डीसीडीसी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस बाबत कंपनी के वरीय अधिकारियों ने मशीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेजा है.
निबंधित मरीजों के लिए नाकाफी हैं मशीनें : विदित हो कि सदर अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर संचालित डायलिसिस यूनिट में वर्तमान में कुल छह मशीनें इंस्टॉल है. फिलहाल केंद्र में कुल 55 मरीज निबंधित हैं. मशीनों की तुलना में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मशीनों की कमी के कारण नये मरीजों का निबंधन पूरी तरह बंद है. यही कारण है कि रात के वक्त भी पुराने निबंधित मरीजों को डायलिसिस के लिए बुलाया जाता है. इस समस्या से निजात के लिए ही अतिरिक्त मशीन मुहैया कराने की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

