21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला स्थापना व अनुकंपा समिति की बैठक में 10 आवेदनों को स्वीकृति, फर्जी प्रमाण पत्रों पर जांच के आदेश

कार्यालय अधीक्षक में 5, प्रधान लिपिक में 9व उच्च वर्गीय लिपिक में 1 को दी गई प्रोन्नति

लिपिक संवर्ग के कर्मियों को पदोन्नति, सेवा संपुष्टि की मिली मंजूरी गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्रमाण पत्रों पर कार्रवाई के निर्देश तीन आवेदकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच में मिली गड़बड़ी

फोटो –

वरीय संवाददाता, धनबाद

उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्थापना समिति व अनुकंपा समिति की संयुक्त बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. इसमें अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए विभिन्न विभागों से प्राप्त 23 मामलों पर चर्चा की गयी. समिति द्वारा दस्तावेजों की गहन जांच के उपरांत 10 आवेदकों को पात्र मानते हुए स्वीकृति प्रदान की गयी, बाकी आवेदनों के दस्तावेजों की कमी पायी गयी. उन्हें आवश्यक सुधार के साथ अगली बैठक में पुनः प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान तीन आवेदकों द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर गंभीर आपत्ति जतायी गयी. इन आवेदकों ने इंदिरा गांधी हायर सेकेंडरी एंड ओपन एजुकेशन के अंतर्गत डॉ बीआर अंबेडकर वर्कर कॉलेज मोहलबनी, बीएन हाई स्कूल चिरकुंडा व ब्रह्मा इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी से प्राप्त दस्तावेज प्रस्तुत किये थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि ये संस्थान वर्तमान में संचालित नहीं है और मान्यता प्राप्त भी नहीं है. इस पर उपायुक्त ने इनकी वैधता सिद्ध होने तक नियुक्ति पर रोक लगाने और जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. वहीं जिला स्थापना समिति की बैठक में लिपिक संवर्ग के कर्मियों के पदस्थापन, स्थानांतरण और प्रोन्नति से जुड़े मामलों पर भी विचार हुआ. इसमें तीन कर्मियों की सेवा संपुष्टि, 5 कार्यालय अधीक्षक, 9 हेड क्लर्क और 1 उच्च वर्गीय लिपिक को प्रोन्नति प्रदान की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप महतो, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel