Dhanbad news: कोलफील्ड एक्सप्रेस दूसरे दिन बुधवार को भी रद्द रही है. कुंभ से रैक वापस नहीं लौटी है. इस कारण हावड़ा जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोग पूछताछ काउंटर पहुंच कर ट्रेन की जानकारी हासिल करते दिखे. वहीं दिन भर कुंभ यात्रियों के धनबाद स्टेशन पर आने का दौर चलता रहा. शाम चार बजे तक प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी. इसी बीच शाम पांच बजे ट्रेन संख्या 12319 कोलकाता-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर आने की घोषणा की गयी. घोषणा होते ही सभी यात्री प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़े हो गये. सुरक्षा जवानों के रोकने के बाद भी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से खड़ी होने के पहले ही यात्री ट्रेन में चढ़ने लगे.
पहले से फुल होकर पहुंची थी ग्वालियर :
पहले से पूरी तरह से भर कर ग्वालियर धनबाद एक्सप्रेस पहुंची. ऊपर से धनबाद स्टेशन पर हजारों यात्रियों की भीड़ थी. ट्रेन में गिनते के लोग ही चढ़ पाये. कोई गेट के हैंडल को पकड़ कर लटक गया तो कोई शौचालय के बगल की जगह में खड़ा हो गया. सीट के साथ ही आने-जाने के रास्ते में भी लोग खड़े थे. कोई अपने बच्चे को लेकर इस भीड़ का सामना कर रहा था, तो कोई बुजुर्ग माता-पिता को साथ लेकर ट्रेन में सवार था. .सात घंटे विलंब से पहुंची पूर्वा एक्सप्रेस :
ट्रेन संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस सात घंटे विलंब से धनबाद स्टेशन पहुंची. ट्रेन को दोपहर 11.55 बजे आना था, लेकिन यह ट्रेन शाम 6.47 बजे पूरी तरह फुल होकर धनबाद स्टेशन पहुंची. इसमें भी कुछ यात्री ही जगह बना पाये. हजारों लोगों की भीड़ स्टेशन पर खड़ी थी.हावड़ा से धनबाद होकर टुंडला के लिए चली स्पेशल ट्रेन :
बुधवार को हावड़ा से धनबाद होकर टुंडला के लिए कुंभ स्पेशल ट्रेन चली थी. यह ट्रेन पूर्व से घोषित थी. लोगों ने पहले से ही टिकट ले रखी थी. ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचने पर लोग इसमें सवार होकर कुंभ के लिए प्रस्थान किये. इसके अलावा रात में एक-एक स्पेशल ट्रेन धनबाद होकर हावड़ा और धनबाद से चलायी गयी.प्रयागराज के रूट पर बढ़ा ट्रैफिक, विलंब से चल रही ट्रेनें :
रूट पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाने से ट्रेनें घंटों विलंब से प्रयागराज पहुंच रही हैं. ट्रेन संख्या 03023 हावड़ा-टुंडला स्पेशल गया स्टेशन से विलंब होनी शुरू हो गयी. प्रयागराज में इस ट्रेन को शाम 6.30 बजे पहुंचना था, लेकिन 7.30 बजे तक यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन ही पहुंच पायी थी. वहीं ट्रेन संख्या 12987 अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 12 घंटे विलंब से धनबाद पहुंची. मंगलवार की देर रात 3.07 बजे की जगह दोपहर 2.53 बजे धनबाद पहुंची है. ट्रेन संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट मंगलवार की रात 3.20 बजे धनबाद आनी थी, लेकिन ट्रेन बुधवार की दोपहर 12.15 बजे पहुंची है. ट्रेन करीब 12 घंटे विलंब प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद थी.12302 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब 12 घंटे विलंब से चली. सुबह 6.33 बजे की जगह शाम 6.21 बजे पहुंची. बुधवार को नई दिल्ली से प्रस्थान की ट्रेन भी करीब डेढ़ घंटे विलंब से चल रही है. 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस करीब 10 घंटे विलंब से चल रही है. बुधवार को प्रस्थान करने वाली ट्रेन भी साढ़े तीन घंटे विलंब से चल रही है.
आसपास के जिलों से पहुंच रहे लोग :
धनबाद जिला के साथ ही आसपास के जिलों से भी लोग ट्रेन की आस में धनबाद पहुंच रहे हैं. यही कारण है धनबाद स्टेशन में भीड़ कम नहीं हो रही है. शाम से लेकर देर रात तक भीड़ का आलम दिख रहा है. इसके साथ ही प्रयागराज से लौट कर धनबाद में रुकने वाले लोगों की भीड़ भी दिख रही है.अनाउंसमेंट का यात्रियों पर कोई असर नहीं :
धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ के टीम के साथ ही प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के आने की सूचना और धैर्य बनाये रखने की लगातार अपील की जा रही है, लेकिन यात्रियों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. ट्रेनों के आने पर उसमें चढ़ने की यात्रियों में होड़ मच जा रही है. इसमें कई लोगों को चोटें भी लग रही हैं. इसकी परवाह किये बिना लोग बस किसी तरह ट्रेन में सवार हो जाना चाह रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी महिला व बच्चों को हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

