Dhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्र की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में जेनरल मजदूर गोविंद राम (35) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. आंदोलन के बाद मृतक कर्मी की पत्नी शोभा देवी को प्रोविजनल नियोजन दिया गया. बताया जाता है कि मंगलवार को ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर कर्मी को सेंट्रल हॉस्पीटल धनबाद में भर्ती कराया गया. बुधवार की सुबह अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. परिजन व यूनियन नेता शव को कोलियरी ऑफिस के समक्ष रख नियोजन की मांग करने लगे. अंततः धनबाद सांसद ढुलू महतो की पहल पर मृतक की पत्नी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मृतक तिलाटांड़ कॉलोनी में कंपनी आवास में रहता था. मृतक मूल रूप से विष्णुगढ़ हजारीबाग का रहने वाला था. उसके छोटे-छोटे चार बच्चे दो पुत्र व दो पुत्री हैं. पीओ जेके जयसवाल, डिप्टी सीपीएम अमित महतो, यूनियन नेता लक्ष्मण महतो, बसंत शर्मा, चंद्रिका सिंह, शमशाद मिर्जा, सुदय सिंह, नुनुमनी सिंह, अरुण पासवान, दिलीप दसौंधी, सुशील सिंह, अशोक सिंह, फूलचंद दसौंधी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

