Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो एबीओसीपी के विद्युत सब स्टेशन में स्विच मैन के पद पर कार्यरत रामलाल रजक (50) की शनिवार की रात डुमरा रीजनल अस्पताल में मौत हो गयी. नौ दिसंबर को द्वितीय पाली ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें डुमरा रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां मौत हो गयी. माटीगढ़ा का रहने वाला था. मृतक माटीगढ़ा का रहने वाला था. उसे दो पुत्र और तीन पुत्रियां हैं.
विधायक के हस्तक्षेप से हुई वार्ता
रविवार को सुबह परिजन अस्पताल से शव लेकर जीएम कार्यालय पहुंचे और आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने की मांग को लेकर कार्यालय के गेट पर धरना शुरू कर दिया. प्रबंधन द्वारा नियोजन देने पर असमर्थता जताने पर यूनियन प्रतिनिधियों ने कोलियरी का चक्का जाम करने की चेतावनी दी. इसके बाद विधायक शत्रुधन महतो के हस्तक्षेप से जीएम कुमार रंजीव एवं एजीएम आरके सिन्हा के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. मृतक की पत्नी टुसिया देवी की सहमति पर बडे पुत्र पिंटू कुमार रजक को तत्काल प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. विधायक ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इसके अलावा अन्य पावना का भुगतान नियमानुसार करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर एपीएम अनिल कुमार, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, सहायक प्रबंधक स्नेहा तथा यूनियन प्रतिनिधियों में गोपाल मिश्रा, गोपाल चंद्र गोप, मुरारी पांडेय, अरशद हुसैन, नकुल महतो, संतोष दास, अजय कुमार सिंह, तपन पांडेय, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, केशव पासवान, एचएन पांडेय, सुनील कुमार पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

