Dhanbad News: भुक्तभोगी की शिकायत पर सरायढेला थाना में केस दर्ज Dhanbad News: धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र के कार्मिक नगर निवासी बीसीसीएल कर्मी जगत महतो ने मंगलवार को साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने ई-कॉमर्स साइट से वाशिंग मशीन मंगवायी थी. 12 अक्तूबर को डिलेवरी ब्वॉय मशीन लेकर पहुंचा, तो वे लोग घर पर नहीं थे. इसके बाद 13 अक्तूबर को ई कॉमर्स कंपनी के टोल फ्री नंबर लेकर उसे कॉल किया. वीडियो कॉल पर साइबर अपराधी ऑन लाइन हो गये और उन्हें अपने जाल में फंसा लिया. इस दौरान उनके खाता में 49 रुपये भेजा और फिर तीन बार साइबर अपराधियों ने उनके खाते से एक लाख 98 हजार रुपये उड़ा लिया. उन्हें जब पता चला, तब तक खाते से राशि की निकासी हो चुकी थी. इस संबंध में भुक्तभोगी ने मंगलवार को सराढेला थाना में शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

