Dhanbad News : झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग स्थित कतरास मोड़ दुःखहरनी मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम तेज रफ़्तार कोयला लदे हाइवा संख्या डब्ल्यूबी- 57सी 1898 ने कार संख्या केए 01एमएन- 3495 को अपनी चपेट में ले लिया. कार पर सवार झरिया पोस्ट ऑफिस के कर्मी सुमित सिंह व रविकांत कुमार चोटिल हो गये. कार चला रहे सुमित कुमार की सूझबूझ के कारण उनकी जान बच गयी. घटना के बाद हाइवा चालक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों का कहना था कि हाइवा को चला रहा चालक नाबालिक था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने करीब दो घंटे तक झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मुख्य मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. झरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को शांत किया. कोयला लदा हाइवा को जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

