Dhanbad News : राजगंज थाना क्षेत्र के मरचोकोचा-जरमुनई में ग्रामीणों द्वारा निर्माणाधीन बजरंगबली मंदिर निर्माण कार्य को बुधवार शाम बाघमारा अंचलाधिकारी गिरिजानंद किस्कू ने पहुंच कर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है. इससे लोगों में असंतोष देखा जा रहा है. गौरतलब रहे कि स्थानीय ग्रामीणों व पंप संचालक के बीच करीब एक माह तक चले गतिरोध के बाद गत नौ अगस्त को पुलिस की मध्यस्थता में बैठक में मंदिर निर्माण पर सहमति बनी थी. ग्रामीणों के अनुसार लोगों की आस्था जुड़ा है. निर्माण कार्य होकर रहेगा. कुछ लोग जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं. सीओ बाघमारा से भी बात की जायेगी. इधर, सीओ ने बताया कि सदर एसडीओ के निर्देश पर काम रोका गया है. वस्तुस्थिति की रिपोर्ट उन्हें सौंप दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

