Dhanbad News : बलियापुर सीओ मुरारी नायक ने सोमवार को एक दशक से बलियापुर के लालाडीह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधूरे पड़े भवन निर्माण का निरीक्षण किया. सीओ श्री नायक के साथ बलियापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राहुल कुमार भी थे. इस संबंध में सीओ श्री नायक ने बताया कि एक दशक से अधूरा पड़ा इस स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण कार्य को पूरा करने की दिशा में प्रयास करेंगे, ताकि बलियापुर के लोगों को इसका लाभ मिल सके. सीओ ने यह भी बताया कि अगर पुरानी योजना से संभव हो सके, तो ठीक नहीं तो उक्त अधूरा पड़ा निर्माण कार्य को नई योजना के तहत इसे पूरा करने की पहल करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

