Dhanbad News : चिरकुंडा-कुमारधुबी क्षेत्र में छठ घाट की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है. अधिकतर स्थानों पर सफाई कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि कुछ स्थानों पर रास्ता का समतलीकरण किया जा रहा है, ताकि व्रतियों को घाट तक आने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. चिरकुंडा नप प्रशासन भी लगातार क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चला रखा है. इओ, सिटी मैनेजर, सफाई पर्यवेक्षक, सफाइकर्मी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील हैं और सभी छठ घाट पर निगरानी रख रहे हैं. तालडांगा आवासीय कॉलोनी छठ घाट की रंगाई कार्यसमिति द्वारा पूरी कर ली गयी है. चिरकुंडा क्षेत्र में सबसे ज्यादा भीड़ बराकर नदी किनारे के थाना के समीप वाले घाट पर होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

