Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर नूनीकडीह आरके सिंह कॉलोनी में गुरुवार की रात को पुरानी रंजिश को लेकर सेलकर्मी राजकुमार सिंह और मो अशरफ के परिजनों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर माहौल को शांत कराया. इधर, दोनों पक्षों की ओर से थाना में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मो अशरफ की घायल पुत्री शहनाज बानो की शिकायत पर राजकुमार सिंह के पुत्र कुणाल सिंह, चेतन सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं रजनी देवी की शिकायत पर मो नबी, शहनाज बानो, आशिया खातून, किशन रवानी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

