Dhanbad News: झारखंड स्थापना दिवस पर जिले भर में चल रहे कार्यक्रम के तहत बुधवार को सिटी सेंटर चौक में स्ट्रीट डांस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से झारखंड की सभ्यता-संस्कृति को दर्शाया गया. स्कूलों और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परंपरागत परिधान में झूमते नजर आये. छऊ, झूमर, सरहुल नृत्य का दृश्य एक साथ देखने को मिला. मौके पर एडीएम सप्लाई ने कहा कि हम सब झारखंडवासी रजत जयंती मना रहे हैं. झारखंड सांस्कृतिक प्रदेश है, जहां अलग-अलग संस्कृति के लोग रहते हैं. झारखंड की सभी संस्कृति को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया. आरोही नाट्य मंच धनबाद द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया. आने वाले समय में विकसित झारखंड की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी को एक साथ आना होगा. समाज के हरेक तबके की सहभागिता सुनिश्चित हो रही है. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश लहरा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

