Dhanbad News: चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की न्यू लाइकडीह कॉलोनी में अपराधियों ने शनिवार की रात लगभग 12 बजे डुमरकुंडा उत्तर पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार पास पर हमला कर ट्रांसफॉर्मर का क्वायल निकालने व केबल लूटने का प्रयास किया. ग्रामीणों के पहुंचने पर अपराधी बम विस्फोट कर फरार हो गये. अपराधियों ने रिवॉल्वर से मुखिया रंजीत कुमार पासवान आंख के ऊपर प्रहार कर दिया. इससे मुखिया घायल हो गये. अपराधी ने मुखिया का मोबाइल, पर्स आदि ले भागे. इस संबंध में घायल मुखिया श्री पासवान ने चिरकुंडा थाना में शिकायत की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घायल मुखिया का रात में पास के नर्सिंग होम में इलाज कराया गया.
कैसे हुई घटना
मुखिया श्री पासवान ने बताया कि एक दिन पूर्व कुछ अपराधी लाइन काटकर ट्रांसफॉर्मर का क्वायल निकालने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों के जागने के कारण वे सफल नहीं हो पाये. शनिवार की देर रात 12 बजे वह शौच के लिए बाहर निकले, तो देखा कि कुछ अपराधी ट्रांसफॉर्मर का लाइन काट केबल काटने का प्रयास कर रहे थे. वहां पहुंच कर विरोध करने पर 25-30 की संख्या में अपराधी पहुंचे. श्री पासवान ने शोर मचाया, तो लोगों को पहुंचते देख अपराधियों ने मुखिया श्री पासवान के सिर पर रिवॉल्वर से प्रहार कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने मुखिया का हाथ-बांध दिया और बम विस्फोट कर भाग गये.
मुखिया संघ के अध्यक्ष थानेदार से मिले
मुखिया रंजीत कुमार पासवान के साथ हुई घटना के बाद एग्यारकुंड प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज राउत, मुखिया अजय राम, अजय पासवान आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली. संघ के अध्यक्ष श्री राउत चिरकुंडा थानेदार रामजी राय से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल मुखिया की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

