धनबाद के टुंडी में आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. सोमवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो गया. इस दौरान व्रतियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही व्रतियों और उनके परिजनों का जमावड़ा घाटों पर लगा हुआ था. इससे पहले रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोगों का जनसमूह उमड़ पड़ा था.
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुजूर, सीओ रवि कुमार समेत सभी लोग घाट पर मौजूद थे. वहीं छठ व्रतियों के लिए रजवार समाज सुधार समिति ने फल और दूध का वितरण किया. जबकि समाजसेवी अमित सोनी द्वारा व्रतियों को सूप, और नारियल दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन घाट पर पूरी तरह मुस्तैद दिखी.
घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि लोगों के पैर रखने की भी जगह नहीं थी. हालांकि प्रशासन ने भीड़ को बेहतर तरीके से निंयत्रित किया. जिससे व्रतियों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. सोमवार सुबह टुंडी बाजार छठ पूजा समिति द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान छठ पूजा समिति के सूरज जायसवाल, बंटी जायसवाल, रजवार समाज सुधार समिति के विनोद रजवार, बबलू रजवार बेहद सक्रिय दिखाई दिये.