13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: उदीयमान भास्कर को अर्घ के साथ महापर्व छठ संपन्न

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. इसके लिए अल सुबह ही छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा.

धनबाद.

लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ मंगलवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित करने के साथ संपन्न हो गया. इसके लिए अल सुबह ही छठ घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा. वहीं घरों में बनाये गये पोखरी व अपार्टमेंट की छताें पर बनाये गये घाटों पर भी व्रतियों- श्रद्धालुओं ने अर्घ अर्पित किया. इससे पूर्व व्रतियों ने हाथ जोड़कर जल में उतरकर सूर्य देव से उदय होने की विनती की. इस बीच बजनेवाले छठी मइया के गीत वातावरण को छठमय बना रहे थे और भक्तों में उत्साह जगा रहे थे.

बादलों की लुका छिपी के बीच छायी लालिमा

बादलों की लुका छिपी के बीच लालिमा छाते ही भगवान भास्कर को नमन कर अर्घ अर्पित किये गये. इसके बाद हवन किया गया. व्रतियों ने छठी मइया से भूल-चूक की माफी मांगी. सुहागिनों ने व्रतियों से मांग भरवाये और आंचल में प्रसाद लिया. सभी ने छठी मइया से सुख-समृद्दि की कामना की. व्रतियों के पारण करने के बाद चार दिवसीय पर्व का समापन हुआ. इस अवसर पर बेकारबांध, रानीबांध, मटकुरिया छठ तालाब, विकास नगर छठ तालाब, मनईटांड छठ तालाब, सर्वेश्वरी आश्रम, लोको टैंक आदि तालाबों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु अर्ध देने उमड़े थे. पूजा कमेटियों की ओर से व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के अलावा आकर्षक विद्युत सज्जा की व्यवस्था की गयी थी. कई पूजा कमेटी की ओर से दूध वितरण व चाय की व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel