Dhanbad News : निरसा की चापापुर कोलियरी के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर को रामकनाली काली स्थान के पास स्थापित करने को लेकर सोमवार को भूमि पूजन किया गया. विधिवत रूप से भूमि पूजन संपन्न हुआ. उसमें मुख्य रूप से विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित थे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में रामकनाली, चापापुर के महिला पुरुष मौजूद थे. मौके पर मुखिया सुखलाल मरांडी, कैलाश मोदी, सोमेन मंडल, राजेश मंडल, रंजीत मंडल, दिनेश मंडल, बबलू दास, खोखन दास, सान्याल मंडल, अभय मंडल, भरत मंडल, दीपाली मंडल, सरमा मंडल, अष्टमी मंडल, माधुरी मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

