धनबाद.
धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के विलंब चलने का असर धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल पर दिख रहा है. रेलवे की ओर से इस ट्रेन को 10 घंटे विलंब से चलाने की घोषणा की गयी है. धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल मंगलवार की रात 11 बजे की जगह बुधवार की सुबह नौ बजे प्रस्थान करने की उम्मीद है. चूंकि दोनों स्पेशल ट्रेनों में एक ही रैक का उपयोग हो रहा है. ऐसे में एक के विलंब से चलने का असर दूसरे पर पड़ रहा है. ट्रेन संख्या 03313 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल को 12 अप्रैल की रात 11.50 बजे प्रस्थान करना था. लेकिन इस ट्रेन को धनबाद स्टेशन से 13 अप्रैल की सुबह 4.30 बजे रवाना किया गया. इस कारण यह ट्रेन चंडीगढ़ स्टेशन विलंब से पहुंची है. वहीं सोमवार सुबह छह बजे चंडीगढ़ से खुलने वाली चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल 10 घंटे 30 मिनट देर से शाम 4:35 बजे रवाना हुई. लेकिन धनबाद पहुंचने तक यह ट्रेन 17 घंटे लेट हो गयी है. मंगलवार की सुबह नौ बजे पहुंचने वाली ट्रेन रात करीब दो बजे पहुंची है.मंगलवार रात 11 बजे की जगह बुधवार सुबह नौ बजे खुलेगी धनबाद-एलटीटी
चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के धनबाद पहुंचने के बाद रात 11 बजे इसी रैक से धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल चलायी जानी है. लेकिन रैक के अभाव में इस ट्रेन को 10 घंटे विलंब कर दिया गया है. यह ट्रेन अब बुधवार की सुबह नौ बजे प्रस्थान करेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी तांबरम-जसीडीह सुपरफास्ट
दक्षिण पूर्व रेलवे में मेगा ब्लॉक लिया जाना है. ऐसे में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे की ओर से इसकी सूचना जारी की गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे पर मणिकुई-कुंकी-मणिकुई खंड में मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 19 से 26 अप्रैल तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12375 तांबरम-जसीडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस को राउरकेला-हटिया-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-चंद्रपुरा-धनबाद-सीतारामपुर होकर चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है