Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल दोबारा नहीं खोला जायेगा. यह निर्णय शुक्रवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई एडमिशन सेल की बैठक में लिया गया. विवि प्रशासन ने बताया कि पीजी नामांकन के लिए अधिकांश विषयों में सीट से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. सिर्फ छह विषय ऐसे हैं, जिसमें अतिरिक्त आवेदकों की संख्या कम है, इसलिए पोर्टल दोबारा खोलने की आवश्यकता नहीं है. बैठक में एडमिशन सेल की चेयरपर्सन डॉ नीलू कुमारी के साथ सभी सदस्य मौजूद थे.
बी-फार्मा में सेकेंड इयर लेटरल एडमिशन का निर्णय
बैठक में बी-फार्मा कोर्स में सेकेंड इयर से लेटरल एडमिशन लेने पर सहमति बनी. यह प्रवेश केवल उन छात्रों को मिलेगा, जिन्होंने डी-फार्मा की डिग्री हासिल की है. इससे योग्य छात्रों को उच्च अध्ययन का अवसर मिलेगा.एलएलबी कोर्स के लिए फिर खुलेगा चांसलर पोर्टल
एडमिशन सेल ने इमामुल हई खान लॉ कॉलेज बोकारो तथा असर्फी ग्रुप द्वारा संचालित लॉ कॉलेजों में एलएलबी की रिक्त सीटों को भरने के लिए चांसलर पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया है. दोनों संस्थानों में सीटें खाली रहने के कारण पुनः आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.पीजी की सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी
विवि ने छह विषयों फिजिक्स, मैनेजमेंट स्टडीज, हिस्ट्री, भूगोल और इंग्लिश में पीजी नामांकन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इन विषयों में बचे हुए सभी योग्य अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है. चयनित छात्र 15 दिसंबर से दस्तावेज सत्यापन कराकर नामांकन ले सकेंगे. पहली मेरिट आधार पर अब तक 1254 छात्रों ने प्रवेश लिया है, जबकि पीजी में कुल 3264 सीटें उपलब्ध हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

