जमुनिया नदी में अर्घ्य देते व्रती व श्रद्धालु.
Dhanbad News: कोयलांचल में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो गया.Dhanbad News: रेल नगरी गोमो व आसपास के क्षेत्रों में चैती छठ शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हो गया. व्रतियों व महिलाओं ने जमुनिया नदी में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान छठ गीतों से इलाका गुंजायमान रहा. जमुनिया नदी के जीतपुर घाट तथा विशुनपुर घाट पर 30 से अधिक व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया. काफी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे.
बलियापुर में छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य
चैती छठ को लेकर शुक्रवार की सुबह व्रतियों व श्रद्धालुओं ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. सिंदूरपुर जोड़िया व बेलगड़िया स्थित लाल बांध तालाब में व्रतियों की काफी भीड़ रही. मौके पर भाजपा नेत्री तारा देवी, मिठू सरिया, पिकू अग्रवाल, कन्हैया प्रसाद, मोहन धीवर, कंचन निषाद, सीमा देवी आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है