Dhanbad News: नन-एक्जिक्यूटिव से एक्जिक्यूटिव कैडर में प्रमोशन के लिए कोल इंडिया नवंबर में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) आयोजित करेगा. यह जानकारी कोल इंडिया के एक वरिष्ठ आधिकारी ने दी. अधिकारी के मुताबिक टेस्ट की तारीख तय करने पर विचार-विमर्श चल रहा है और जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी. सीआइएल ने विभागीय कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए 25 फरवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके तहत योग्य कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गये थे. आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च 2025 थी. इस प्रमोशन प्रक्रिया के तहत कुल 16 विषयों (संभाग) में पदोन्नति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे. इसमें ईएंडएम, पर्यावरण, वित्त, लीगल, मैटेरियल्स मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन, सिक्यूरिटी, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, एक्सकैवेशन, हिंदी, मार्केटिंग एंड सेल्स, पर्सनल, सेक्रेटेरियल, सिस्टम तथा कंपनी सेक्रेटरी आदि शामिल हैं. सूचना के मुताबिक इन विषयों में हजारों कर्मचारियों ने आवेदन किया है. अब आधिकारिक पुष्टि के बाद कर्मचारियों में उत्सुकता बढ़ गयी है कि परीक्षा किस दिन होगी. कोल इंडिया की ओर से कहा गया है कि परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

