पुलिस ने गिरफ्तार चालक को भेजा जेल
बरवापूर्व.
गोविंदपुर थाना अंतर्गत गहिरा-मुर्गाबनी रोड स्थित डेल्टा प्रीमियम हार्डकोक इंडस्ट्रीज से 1035 टन अवैध कोयला जब्ती मामले में भट्ठा मालिक समेत चार लोगों पर गुरुवार को गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में भट्ठा मालिक शरद लुहारिका (धैया, धनबाद), ट्रक चालक ताहिर अंसारी, अवैध कोयला कारोबारी जीतन कुमार दास, ट्रक संख्या जे एच10सीआर/3264, जीएसटी एनसीआर 3264 को नामजद किया गया है. गोविंदपुर इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने बताया कि अनि दिनेश प्रसाद की शिकायत पर कांड संख्या 124, भादवि की धारा 379, 411, 414, खान एवं खनिज अधिनियम 21, लघु खनिज अधिनियम 54 एवं अवैध खनन अधिनियम 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक ताहिर अंसारी को जेल भेज दिया है. वहीं मुंशी मनोज झा को पूछताछ के बाद छोड़ दिया. कांड का आइओ अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार को बनाया गया है. इधर, माइनिंग सर्वेयर के नहीं पहुंचने से जब्त कोयले की मापी नहीं हो पायी. विदित हो कि बुधवार को गोविंदपुर पुलिस ने डेल्टा प्रीमियर हार्डकोक भट्ठा में छापेमारी कर एलपी ट्रक में लदा 35 टन तथा भट्ठा में एक हजार टन से अधिक कोयला जब्त किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है