Dhanbad News : मांदरा पंचायत के मुखिया पति शंकर बेलदार पर फायरिंग करने के मामले में मुख्य अभियुक्त बाघमारा तेलोटांड़ निवासी विश्वजीत चक्रवर्ती उर्फ विशु के खिलाफ बाघमारा पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार तथा गोली रखने के आरोप में आर्म्स एक्ट में फिर एक मामला दर्ज किया है. बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि विश्वजीत के पास से 7.65 एमएम का एक एक कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद की गयी थी. उसे पांडेयडीह में बाघमारा तोपचांची मेन रोड किनारे एक अर्धनिर्मित भवन व बगल में एक पेड़ के नीचे पत्थर से दबाकर छिपा कर रखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

