Dhanbad News: बीसीसीएल कनकनी कोलियरी में संचालित रामअवतार आउटसोर्सिंग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट मामले में कोलियरी पीओ धीरज कुमार सिन्हा की शिकायत पर लोयाबाद पासी पट्टी निवासी मंटू चौहान सहित अन्य 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में मंटू चौहान, आकाश पासी तथा भुनेश्वर रविदास सहित अन्य दस अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. पीओ ने शिकायत में कहा है कि 27 दिसंबर को प्रथम पाली में साढ़े 11 बजे मंटू चौहान को कोयला चोरी करने से मना किया, तो 15 – 20 की संख्या में महिला-पुरुष कंपनी के पैच डी में घुस गये और गाली-गलौज व मारपीट करने हुए काम बाधित करा दिया. साइट इंचार्ज मो तौसीफ अकरम ने काम कराया, तो उनके साथ मारपीट की गयी. नौ दिसंबर को भी 12 बजे मंटू चौहान ने ग्रामीणों के साथ कंपनी का काम रोका था. पीओ धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि मंटू चौहान सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्लोज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

