धनसार क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति अपनी ही सौतेली बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया. बालिका की मां (आरोपी की पत्नी) ने धनसार थाना में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है. कहा कि यह घटना दूसरी बार हुई है. बताया कि दो महीने पहले भी आरोपी इसी तरह पुत्री को भगा ले गया था. महिला ने मांग की है कि उसकी बेटी की जल्द तलाश की जाये.
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि लड़की बालिग है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है, इसलिए दोनों पक्षों के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

