Dhanbad News: कालूबथान ओपी क्षेत्र के बोड़िया गांव में केशव रवानी की पत्नी खुशबु कुमारी (25) की मौत मामले में मृतका के पति केशव रवानी, सास कमला देवी, ससुर डोमन रवानी व दो ननद सुनीता देवी व मामोनी देवी के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया है. मृतका के पिता रंजीत रवानी (देवघर, चादिया) की शिकायत पर कालूबथान ओपी में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि बेटी खुशबू के विवाह के बाद से ही दहेज़ के रूप में एक बाइक की मांग की जा रही थी. एक माह पहले पुत्री को एक पुत्र हुआ था. उसके बाद से उस पर अत्याचार बढ़ गया और अंतत: बेटी को मार दिया. ओपी प्रभारी नितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पायेगा. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. शनिवार की दोपहर खुशबू की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

