Dhanbad News : सामाजिक संस्था केयर फॉर सोसाइटी ने रविवार को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ दीपोत्सव मनाया. संस्था की युवा टोली पहाड़ी व जंगली इलाका गंगापुर, गरीबडीह, राजा बांस पहाड़ पहुंचे व वहां रह रहे सैंकड़ों महिलाओं व बच्चों के बीच मिट्टी का दीपक, मोमबत्ती, पटाखा व मिठाई आदि का वितरण किया. कार्यक्रम की अगुआई कर रहे संस्था के अध्यक्ष आकाश कुमार हरि ने आयोजन में सहयोग करने वालों के प्रति आभार जताया. कार्यक्रम में मुखिया बंदना बारूई, विकास द्विवेदी इत्यादि का विशेष योगदान रहा. संस्थापक आलोक गौतम, संरक्षक अमित शर्मा, अध्यक्ष आकाश कुमार, अंशु अग्रवाल, आदित्य कुमार, विकास द्विवेदी, राजीव यादव, रंजीत कुमार आदि सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

