प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए धनबाद नगर निगम को 2000 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. अब तक 981 आवेदन आये हैं. इसमें 417 आवेदनों की स्वीकृति के लिए सरकार के पास फाइल भेजी गयी है. शेष लाभुकों के लिए कैंप लगाया जा रहा है. नगर निगम के पांचों अंचल में प्रत्येक दिन कैंप लगेगा. इसके अलावा भूदा विवाह भवन, स्टील गेट विवाह भवन, जमाडा ऑफिस पुटकी में गुरुवार व शुक्रवार को कैंप लगाया जायेगा. लाभुकों को पूरे कागजात के साथ कैंप आना है. कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ऑन लाइन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. लाभुकों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल लेकर ही कैंप जाना है. रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आयेगा. ओटीपी डालने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. वैसे लाभुक को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिनकी अपनी जमीन है और देश भर में कहीं भी पक्का मकान नहीं है. इसके अलावा लाभुकों की सालाना आय तीन लाख से अधिक नहीं है. फेज-2.0 में आवेदक के परिवार में पति-पत्नी व अविवाहित बच्चे शामिल होंगे.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
-आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए- आवेदक का आधार, पैन एवं वोटर कार्ड की छायाप्रति
-आवेदक के पिता, पति, पत्नी के आधार की छायाप्रति-आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आधार की छायाप्रति- जमीन का दस्तावेज- खतियान, डीड, वंशावली, बंटवारानामा आदि
– जमीन का अद्यतन लगान रसीद-अंचल कार्यालय से निर्गत आय प्रमाण पत्र
-शपथ पत्र : पूरे भारत में आवेदक का कहीं पक्का का मकान नहीं है- आवेदक के बैंकपास बुक की छायाप्रति-जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति-पूरे परिवार के एक साथ फोटो
कोट
प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लिए 2000 आवास का लक्ष्य मिला है. अब तक 417 आवेदन मुख्यालय भेजा गया है. ऑनलाइन को लेकर लाभुकों को थोड़ी परेशानी हो रही है. लिहाजा निगम की ओर से प्रत्येक अंचल व कुछ विवाह भवनों में कैंप लगाये जा रहे हैं. यह कैंप कल से शुरू हो रहा है. लाभुकों से अपील है कि पूरे कागजात के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल लेकर कैंप आयें.रवि राज शर्मा,
नगर आयुक्तडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

