Dhanbad News : झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन ने वैश्विक अंतर धार्मिक अभियान के तहत राम राज्य मंदिर चिटाही, नीलकंठवासिनी मंदिर कतरास एवं मो जामिया इस्लामिया छाताबाद मस्जिद कतरास में धर्मगुरुओं ने शपथ लेकर बाल-विवाह नहीं कराने की शपथ ली. राम राज्य मंदिर चिटाही के मुख्य पुजारी दिलीप पांडेय ने कहा कि बाल विवाह सनातन धर्म में बहुत बड़ा जुर्म है. मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक सह निदेशक शंकर रवानी ने कहा बाल विवाह समाप्त करने के लिए वैश्विक अंतरधार्मिक अभियान (12–14 सितंबर) तक धनबाद जिला के प्रसिद्ध मंदिरों, मस्जिदों, गुरुदवारा व गिरजाघरों में धार्मिक गुरुओ के साथ व्यापक अभियान चलाया जायेगा, जिसकी शुरुआत की गयी. मौके पर धर्मगुरु विश्वनाथ आचार्य, अविष्मान पाठक के अलावा विनोद महतो, समन्वयक नइमुद्दीन अंसारी, दीपा रवानी, गुलनाज बानो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

