Dhanbad News : प्रखंड क्षेत्र की रूपन पंचायत अंतर्गत टेसराटांड़ गांव के कमारकुल्ही टोला के समीप शनिवार सुबह बांस की झाड़ियों में एक बाइक जली हुई अवस्था में पायी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त बाइक को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है. ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार सुबह जब कुछ लोग बांस झाड़ियों की ओर गये तो बाइक पर उनकी नजर पड़ी. बाइक पर जेएच 10 सीवी 2478 नंबर अंकित था हालांकि पुलिस का मानना है कि नंबर प्लेट फर्जी हो सकता है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

