14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी रेलवे साइडिंग शुरू होते ही वर्चस्व को ले बमबाजी

लोयाबाद स्टेशन के पास की रेलवे साइडिंग में बुधवार से काम शुरू होते ही रात को असामाजिक तत्वों ने बम विस्फोट कर दहशत फैला दी.

लोयाबाद.

लोयाबाद रेलवे स्टेशन के पास बनी नयी रेलवे साइडिंग में बुधवार से काम शुरू होते ही रात को असामाजिक तत्वों ने आधा दर्जन बम विस्फोट कर दहशत फैला दी. बम की आवाज सुन आसपास के युवक का वहां जुटे, और पकड़ने की कोशिश, लेकिन बदमाश मैगजीन ग्राउंड में बम फोड़ते हुए भाग निकले. सूचना पर केंदुआडीह अंचल निरीक्षक जय प्रकाश महतो पुलिस बल के साथ पहुंच और मामले की जांच पड़ताल की. बताया जाता है कि साइडिंग में बुधवार को दो हाइवा अभी कोयला गिरा ही था कि वर्चस्व को ले दहशत फैलाने की कोशिश की गयी. साइडिंग की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रहरी देवा पासवान, लालजी नोनिया, रोहित रजवार तथा राज बाउरी ने बताया कि रात के करीब साढ़े नौ बजे एक बाइक पर तीन युवक सवार हो कर यहां पर पहुंचे. वे लोग कुछ समझ पाते कि पहले कि नया बन रहे कांटा घर के पास तथा साइडिंग में बम विस्फोट किया. फिर मैगजीन ग्राउंड में बम विस्फोट करते हुए भाग निकले.

निजी रेलवे साइडिंग है, कोई भी व्यक्ति सामान मंगवा या भिजवा सकता है

मालूम हो कि लोयाबाद रेलवे स्टेशन के पास बनी यह नयी रेलवे साइडिंग निजी है. इसे व्यवसायी अनिल को चलाने के लिए दिया गया है. मोदीडीह से राणा चौधरी नामक ट्रांसपोर्टर साइडिंग में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग कर रहे हैं. साइडिंग के बारे में बताया जाता है कि कोई भी व्यक्ति कोयला, छड़ गिट्टी सहित अन्य सामान साइडिंग में मंगवा या दूसरी जगह भिजवा सकता है.

क्या कहती है पुलिस : थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने कहा कि बमबाजी की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. जांच जारी है. अनुसंधान में जिन लोगों की संलिप्तता पायी जायेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, साइडिंग की देखभाल की जिम्मेदारी संभाल रही ग्रामीण संघर्ष मोर्चा की अध्यक्ष अनीता देवी का कहना है कि दहशत फैलाने के लिए बम चलाया गया है. किसी की रंगदारी यहां चलने नहीं दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें