Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य ने किया उद्घाटन Dhanbad News: झारखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर शनिवार को एसएनएमएमसीएच में लगाये गये रक्तदान शिविर में 57 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया ने किया. कैंप में अस्पताल के डॉक्टर, इंटर्न, कर्मचारी व आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने रक्तदान किया. मौके पर ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडेय, सुजीत शर्मा समेत डॉक्टर व कर्मचारी मौजूद थे. वहीं मेडिकल कॉलेज में पेंटिंग, फुटबॉल व बैंडमिंटन समेत अन्य खेल का आयोजन किया गया. वहीं सदर अस्पताल में भी रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें संग्रहित रक्त को स्टोरेज में रखा गया है. इस दौरान अस्पताल को भव्य रूप से सजाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

