Dhanbad News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया.उद्घाटन उपप्रमुख आशा देवी, सांसद प्रतिनिधि विजय रवानी व चिकित्सा प्रभारी डॉ राहुल कुमार ने किया. कुल 23 स्टॉल लगाये गये थे. 357 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डॉ निशा रानी, डॉ रीना बरनवाल समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं पारा कर्मी मौजूद थे. इधर, कार्यक्रम का प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, जिप सदस्य श्वेता कुमारी, विधायक प्रतिनिधि मुश्ताक आलम, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, शीतल दत्ता, गणेश महतो, अविनाश महतो, दिलीप कुमार महतो एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे खानापूर्ति बताया. कहा कि दो साल से बलियापुर स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि पाली में चिकित्सक नहीं बैठते हैं, शिकायत के बावजूद अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

