Dhanbad News: पूर्वी टुंडी में भाजपा की कार्यशाला
Dhanbad News: पूर्वी टुंडी किसान उत्थान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के बैनरतले शनिवार को शाश्वत वाटिका शंकरडीह में वन नेशन, वन इलेक्शन पर भाजपा की कार्यशाला हुई. अध्यक्षता भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समीर साव ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद ढुलु महतो थे, लेकिन वे किसी कारणवशन नहीं पहुंच पाये. विशिष्ट अतिथि झारखंड प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कार्यशाला में कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन से भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा. साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में इस पर समर्थन लेते हुए राष्ट्रपति को प्रस्ताव भेजा जायेगा. विपक्ष का हर काम में अड़ंगा डालता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत इरादों को विपक्ष नाकाम नहीं कर सकता है. संचालन सरोज महतो ने किया.इनकी रही भागीदारी
कार्यशाला में भाजपा नेत्री तारा देवी, प्रदेश महामंत्री अर्जुन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष विक्रांत उपाध्याय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मनीष साव, सुरेश महतो, मोहन कुंभकार, निताई रजवार, हीरामन नायक, बमबम साव, ओमप्रकाश बजाज, मनोज मिश्रा, तेज बहादुर सिंह, अजय सिंह, फिरोज दत्ता, बिपिन दां, बासुदेव कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है