Dhanbad News: मंगलवार को टुंडी प्रखंड में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एवं भारतीय सेना के सम्मान में टुंडी भाजपा ने मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली. टुंडी पेट्रोल पम्प से शुरू होकर टुंडी थाना मोड़ तक निकाली गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञान रंजन सिन्हा ने थाना मोड़ में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा कि देश की जनता आज अपनी सेना पर गर्व महसूस कर रही है कि किस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैन्य एवं आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर दिया.
कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी
कार्यक्रम को गोपाल पाण्डेय, राजेश सिंह, संजीव मिश्रा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में गोविंद टुडू, दिनेश साव, संदीप मंडल, फेनी यादव, विकास चंद्रा, चन्द्र मोहन राय, नागेश्वर पंडित, प्रदीप पंडा, देवकुमार पांडेय, संदीप पांडेय, गणेश राय, तेज नारायण राय, तारिणी पांडेय, नकुल सिंह, सुनील पाण्डेय, सावन बेसरा, सुनील साव, प्रदीप रवानी, विनोद पांडेय, चंद्रेश्वर मिस्त्री, राजदेव चौधरी, अनूप चौधरी, सुब्रत मंडल, सुखदेव रजवार, जीतेंद्र महतो, हेमराज मंडल, मोहन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है