बैंक मोड़ पुलिस ने बुधवार की अह सुबह पशु तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. पुलिस को देखते ही तस्कर एक कार में लदे तीन गौवंशीय पशुओं को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने कार (जेएच 10 एई 4311) तथा एक गाय व दो बछड़ों को जब्त कर लिया है. फिलहाल अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस की नजर पड़ते ही भागने लगी कार
बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के अनुसार अल सुबह धनसार की ओर से झरिया रोड की तरफ एक कार, जिस पर प्रेस का बोर्ड लगा था, काफी तेज व लापरवाही से आ रही थी. संदेह होने पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने का संकेत दिया. इस पर चालक कार की रफ्तार तेज कर पुलिस को चकमा देकर भागने लगा. इस क्रम में कार श्रीराम प्लाजा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. टक्कर के तुरंत बाद उसमें सवार तीन लोग कार छोड़कर भाग गये. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें एक गाय व दो बछड़े लदे मिले.कतरास क्षेत्र से जुड़ा मिला वाहन का नंबर
पुलिस जांच में सामने आया कि कार का नंबर कतरास थाना क्षेत्र के कपड़ा पट्टी, कतरासगढ़ से जुड़ा है. वाहन का रजिस्ट्रेशन राज कुमार चौधरी के नाम पर है. पुलिस नंबर असली या फर्जी होने की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

