Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी की टीम अर्पित शुक्रवार को राष्ट्रीय छात्र प्रतियोगिता कैनसेट-2024 के फाइनल राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए गोरखपुर रवाना हो गयी. कैनसेट प्रतियोगिता का आयोजन इसरो, इनस्पेस और एएसआइ द्वारा किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता गोरखपुर में 26-30 अक्तूबर तक आयोजित हो रहा है. उल्लेखनीय है कि टीम अर्पित प्रारंभिक चरण में क्वालीफाई करने वाली झारखंड की एकमात्र टीम है. टीम का नेतृत्व कैप्टन सैयद अदनान अहमद और वाइस कैप्टन मनोहर झा कर रहे हैं व टीम के अन्य सदस्यों में विवेक कुमार तिवारी, हर्ष कुमार, प्रियांशु कुमार, आशीष कुमार और विश्वेश कुमार पांडेय शामिल हैं. बीआइटी सिंदरी के निदेशक डाॅ पंकज राय ने टीम अर्पित को शुभकामना दी. डाॅ प्रकाश कुमार विभागाध्यक्ष प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

