Dhanbad News: नयी दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग की ओर से तीन से पांच अप्रैल तक आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ भारत इनोवेट्स में बीआइटी सिंदरी की टीम भी हिस्सा ले रही है. इसमें बीआइटी सिंदरी के छात्र मनोज झा, एस केडिया, सैयद अदनान अहमद, हर्ष भार्गव, विश्वेश कुमार पांडेय, नवीन प्रजापति, विवेक कुमार तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, अमान हुसैन, आनंद श्रेष्ठ आदि शामिल हैं.
50 देशों के प्रतिनिधि ले रहे हिस्सा
बीआइटी सिंदरी के आइआइसी 7.0 के अध्यक्ष डाॅ प्रकाश कुमार ने बताया कि स्टार्टअप महाकुंभ भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा आयोजन है. इसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप, 1000 से अधिक निवेशक और 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. बीआइटी की टीम के सदस्य मनोज झा, सैयद अदनान अहमद, हर्ष भार्गव ने बताया कि इवेंट में 10 क्षेत्र विशेष का पवेलियन बनाया गया है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डीपटेक और साइबर सुरक्षा, हेल्थटेक, बायोटेक, एग्रीटेक, एनर्जी एंड क्लाईमेट टेक, इन्क्यूबेटर और एक्सेलरेटर, डायरेक्ट टू कंज्यूमर, फिनटेक, गेमिंग और स्पोर्ट्स, डिफेंस एंड स्पेसटेक, मोबिलिटी शामिल है. कार्यक्रम में संस्थापक लेंसकार्ट पीयूष बंसल, संस्थापक ड्रिम-11 हर्ष जैन, संस्थापक बुक माई शो के आशीष हेमराजानी भाग ले रहे हैं. भारत को वैश्विक स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

