Dhanbad News: बीटेक साइबर सिक्युरिटी ब्रांच के प्रथम वर्ष का छात्र है अस्मित कुमार, चास का रहनेवाला है
Dhanbad News: बीआइटी सिंदरी में हॉस्टल की बालकनी से गिरकर बीटेक प्रथम वर्ष का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे की है. घायल अस्मित कुमार साइबर सिक्युरिटी ब्रांच का छात्र है. वह हॉस्टल नंबर-29 में रहता है. स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो लेकर चले गये. अस्मित बोकारो जिले के चास का रहनेवाला है. हादसे की सूचना मिलने पर निदेशक डाॅ पंकज राय, जनरल वार्डन मनोज कुमार समेत कई पदाधिकारी हॉस्टल पहुंचे और अस्मित को बलियापुर के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया.हॉस्टल नंबर 29 में हुई घटना
अस्पताल के एमओ डाॅ सीजी शाहा ने बताया कि घायल छात्र को दोपहर 12 बजे बेहोशी की हालत में लाया गया. जनरल वार्डन मनोज कुमार ने बताया कि घटना पूर्वाह्न 11.25 से 11.30 के बीच घटी. हॉस्टल नंबर 29 चार मंजिला है. अस्मित ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर ए -08 में रहता है. उसे हॉस्टल की छत से गिरते किसी ने नहीं देखा. नीचे जोरदार आवाज होने पर हॉस्टल के सेवकों की नजर उस पर पड़ी और अधिकारियों को सूचना दी. संभावना जतायी जा रही है कि अस्मित दूसरे तल्ले से गिरा होगा. घटना की सूचना मिलने पर चास निवासी छात्र के पिता नरेश कुमार हॉस्पिटल पहुंचे और अस्मित को बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले गये. डाॅ सीजी शाहा के अनुसार, अस्मित कुमार की हालत स्थिर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

