भगवान परशुराम की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम
सिंदरी.
ब्राह्मण समाज ने अपने कुल के सिरमौर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव शुक्रवार को जगह-जगह मनाया. इस दौरान भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की गयी. अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास परिषद की ओर से संयोजक वेद प्रकाश ओझा के संयोजकत्व में सिंदरी के रोहड़ाबांध स्थित दूबे अखाड़ा में शुक्रवार को परशुराम अवतरण दिवस पूजनोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान पूजा-पाठ व हवन किया गया. अध्यक्षता सोमनाथ त्रिपाठी ने की. संचालन दिलीप मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन अभय शंकर पाण्डेय ने किया. श्री त्रिपाठी ने आयोजन के लिए वेदप्रकाश ओझा की प्रशंसा करते हुए उन्हें सिंदरी नगर अध्यक्ष तथा परशुराम मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया. भगवान परशुराम अवतरण पर बेहतरीन विचार रखने के लिए कुमारी वैष्णवी दुबे, अभिज्ञान ठाकुर, श्रेयस मिश्रा को विजय झा, सोमनाथ त्रिपाठी, अशोक सिंह, सत्यदेव पाठक, नीलम मिश्रा ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यदेव पाठक ने आयोजन की प्रशंसा की. वहीं विजय झा ने कहा कि ब्राह्मणों को शिक्षा और नैतिकता पर विशेष ध्यान देना होगा. अशोक सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया. झामुमो प्रवक्ता नीलम मिश्रा ने परशुराम जयंती पर प्रकाश डालते हुए एकजुट होने का आह्वान किया. संगठन महामंत्री बलराम दुबे ने हर ब्राह्मण को सदस्य बनाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में एके मिश्रा, विक्रमा पांडेय, विजय पांडेय, आरके तिवारी, महेन्द्र पांडेय, अजय कुमार, अमर झा, प्रशांत पांडेय, राम सुंदर दुबे, प्रशांत दुबे, राकेश तिवारी ने संबोधित किया. मौके पर अरविंद पाठक, पंकज मिश्रा, तेजा दुबे, मनोज मिश्रा, सोमनाथ दुबे, पवन ओझा, नंदा दुबे, दामोदर नाथ दुबे, बलराम दूबे, हरिश्चंद्र दुबे, आदित्य दुबे, शैलेंद्र द्विवेदी, पवन कुमार ओझा सहित दर्जनों थे. झरिया. पोद्दारपाड़ा स्थित ब्राह्मण भवन में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया. मुख्य यजमान महेश शर्मा, रुपेश शर्मा व विजय शर्मा थे. मौके पर ब्राह्मण धर्मशाला के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, हरि प्रकाश लाटा,पवन शर्मा, सचिव जगदीश शर्मा,सह सचिव दिनेश शर्मा,आनंद शर्मा, शिवचरण शर्मा, अविनाश शर्मा, राजीव शर्मा, नीरज शर्मा आदि थे. कोयरीबांध टीना गोदाम दुर्गा मंदिर में परशुराम जयंती पर पूजा-अर्चना की गयी. अधिवक्ता हरीश जोशी ने संबोधित किया. मौके पर आचार्य बलदेव पांडेय, दयानंद शर्मा, अखिल देव, महेश गुप्ता पंडित, विनोद मिश्रा, मुक्तेश्वर मिश्रा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है