Dhanbad News: बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी में संचालित श्रीइंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी में सोमवार को बाइक सवार करीब एक दर्जन युवकों ने पथराव कर दिया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गयी. इस दौरान पोकलेन मशीन व हाइवा चालक अपनी-अपनी मशीनें छोड़कर भाग खड़े हुए. काम कर रहे कर्मचारी दहशत में हैं. पथराव करने वाले युवक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद आउटसोर्सिंग कार्यस्थल के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. बताया जाता है कि क्षेत्र के कुछ युवक आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग को ले कई दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे थे. नियोजन नहीं दिये जाने से नाराज युवकों ने आक्रोश में आकर पथराव की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पथराव करने वाले युवकों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

