Dhanbad News :
जोड़ापोखर-भौंरा टाटा स्टील मुख्य मार्ग पर रॉयल हाइस्कूल के समीप शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे भौंरा सात नंबर निवासी उमर फारूक अंसारी के पुत्र मोहम्मद सलामत अंसारी (20) की बाइक पेड़ से टकरा गयी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस घायल को जामाडोबा टाटा अस्पताल ले गयी, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के बाद से मृतक की मां राजिया खातून, पिता उमर फारूक, छोटा भाई, बहन समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताते चले कि उसके मामा ने 15 दिन पूर्व ही नई बाइक खरीदी थी. घटना के बाद से भौंरा सात नंबर में मातम पसरा है. जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि बाइक जब्त कर ली गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है. मृतक की मिट्टी मंजिल भौंरा जहाजटांड़ कब्रिस्तान में की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

