Dhanbad News: नन बैंकिंग कंपनी के नाम पर हुई थी राशि की ठगी Dhanbad News: बिहार के दरभंगा में नॉन बैंकिंग कंपनी के नाम पर ग्राहकों से लगभग 25 लाख की ठगी मामले में बिहार पुलिस ने रविवार को जोड़ापोखर पुलिस के सहयोग से डिगवाडीह में पांच आरोपियों के घर में छापेमारी की. लेकिन पांचों आरोपी फरार हो गये. दरभंगा के महबी ओपी के गेहूंमी मोती मार्केट में डिगवाडीह इस्लामपुर निवासी शेख मोहम्मद, शहनाज हुसैन, मो नजर अनीश, फमीना बानो व धनबाद के राजेश गुप्ता द्वारा वर्ष 2010 में सिक्यूरिटी सर्विसेज लिमिटेड के नाम नन बैंकिंग कार्यालय खोला था. कंपनी के अधिकारियों ने कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच देकर दर्जनों लोगों से लाखों रुपये कंपनी में जमा करवाया. वर्ष 2013 में कंपनी के लोग कार्यालय बंद कर रुपये लेकर चंपत हो गये. मामले को लेकर सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी राजा बाबू सहित एक दर्जन लोगों ने स्थानीय थाना में वर्ष 2018 में लिखित शिकायत की. डिगवाडीह के शेख मोहम्मद, शहनाज हुसैन, मो नजर अनीश, कंपनी की निदेशक शहनाज बानो व धनबाद के राजेश गुप्ता के खिलाफ 25 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. केस दर्ज होने के बाद से सभी फरार चल रहे हैं. इस संबंध जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला बिहार से जुड़ा है. फिर भी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हरसंभव कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

